जबलपुर (ईएमएस)। एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी की केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वावधान में अंतरक्षेत्रीय विद्युत महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 29 से 30 जनवरी तक रामपुर स्थित पाण्डुताल मैदान में किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पहली बार अंतरक्षेत्रीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के आधार पर एमपी पावर महिला क्रिकेट टीम का चयन किया जाएगा, जो कि पहली बार आयोजित होने वाली अखिल भारतीय विद्युत क्रीड़ा नियंत्रण मण्डल महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेगी। संभवत: यह प्रतियोगिता में गुजरात में खेली जाएगी। अंतरक्षेत्रीय विद्युत महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने वाली केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर की टीम की घोषणा कर दी गई। टीम में रजनी धारने, रवीना पाली, संजीता सिंह, कीमती रखिया, मनीषा झारिया, नीता पटेल, अनुपमा तिवारी, स्मिता टोपो, श्रेया शांडिल्य, नूरजहां खान, सुशीला भंवर, अर्शी खान, स्मिता नवेरिया, मीना उइके व कल्पना धुर्वे को शामिल किया गया है। टीम की मैनेजर मनीषा झारिया को बनाया गया है। वरिष्ठ खिलाड़ी व पूर्व स्टेट लेबल अम्पायर सुबोध धांडे टीम को प्रशिक्षण दे रहे हैं। सुनील साहू / मोनिका / 22 जनवरी 2026/ 06.00