सेंसेक्स 397 अंक, निफ्टी 132 अंक उछला मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। बाजार में ये तेजी दुनिया भर के बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के साथ ही खरीददारी हावी होने से आई है। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 397 अंक की तेजी के साथ 82,307 के स्तर पर आ गया, वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 132 अंक ऊपर आकर 25,289 के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले आज बाजार की अच्छी शुरुआत हुई पर कुछ ही समय के बाद मुनाफावसूली शुरु हो गई, जिससे बाजार नीचे आने लगा। इससे निवेशको में घबराहट आ गयी। वहीं एक समय सेंसेक्स 82,783 के दिन के हाई तक पहुंच गया था, जबकि निफ्टी ने 25,435 का स्तर पर पर बैंकिंग और आईटी शेयरों में बिकवाली से बाहर फिसल गया। वहीं बाजार बंद होने से पहले अमेरिका के रवैये में नरम प्रस्तावित टैरिफ टालने से बाजर में तेजी आई। वहीं गत दिवस बाजार गिरा था। इससे पहले आज सुबह सेंसेक्स 82,459 अंक पर मजबूती के साथ खुला। वहीं निफ्टी-50 भी 25,344 पर खुलकर 183 अंक की तेजी के साथ 25,338 पर पहुंच गया। दूसरी ओर वैश्विक स्तर पर एशियाई बाजारों में भी तेजी रही। जापान और दक्षिण कोरिया के शेयर बाजारों में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया, खासकर टेक्नोलॉजी शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिली। वहीं वॉल स्ट्रीट पर भी रात के कारोबार में तेजी रही और एसएंडपी 500 तथा नैस्डैक एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुए। ईएमएस 22 जनवरी 2026