व्यापार
22-Jan-2026
...


- भारत की एयरलाइंस कंपनियों को कोई जगह नहीं नई ‎दिल्ली (ईएमएस)। एयरलाइनरे‎टिंग डॉट कॉम ने 2026 की दुनिया की सबसे सुरक्षित एयरलाइंस की रैंकिंग जारी की। 320 एयरलाइंस के आंकड़ों के विश्लेषण के बाद एतिहाद एयरवेज ने शीर्ष स्थान हासिल किया। यह गल्फ क्षेत्र की पहली एयरलाइन है जो सुरक्षा के मामले में सबसे आगे रही। सुरक्षा रेटिंग तय करते समय उड़ानों के रिकॉर्ड, विमानों की उम्र, पायलट ट्रेनिंग और टर्बुलेंस से निपटने की तैयारियों को ध्यान में रखा गया। टॉप-25 एयरलाइंस में पहला और छठा स्थान मात्र 1.3 अंकों के अंतर से अलग था। एतिहाद एयरवेज, कैथे पैसिफिक, क्वांटस, कतर एयरवेज, एमिरेट्स, एयर न्यूजीलैंड, सिंगापुर एयरलाइंस, ईवीए एयर, वर्जिन ऑस्ट्रेलिया और कोरियन एयर शामिल हैं। टॉप-25 में कोई भारतीय एयरलाइन शामिल नहीं। विशेषज्ञों के अनुसार भारत की कंपनियों को पायलट ट्रेनिंग और विमान बेड़े के रखरखाव में सुधार करना होगा।