क्षेत्रीय
22-Jan-2026
...


- डॉ सुरेंद्र बरकड़े का दिखा दया भाव नैनपुर (ईएमएस)। विगत दिवस जनपद पंचायत नैनपुर की ग्राम पंचायत कोकीवाडा में एक अग्निकांड हुआ था जिसमें घर के अंदर असहाय वृद्ध महिला अग्नि में जलकर अपने प्राण गवा चुकी थी उनका बेटा बाहर गाय को चराने के लिए गया था जब तक ग्रामवासी वहां पहुंचकर आग बुझाते तब तक अंदर वृद्ध महिला जल चुकी थी हालांकि शासन प्रशासन ने आर्थिक सहायता देने की बात कही है पर इसके बावजूद समाजसेवी और हर ऐसे लोगो की सेवा में अपने हाथों को आगे बढ़ाने वाले डॉक्टर सुरेंद्र बरकड़े विगत दिवस उस ग्राम में पहुंचे और उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की परिवार को अनाज कपड़े कंबल एवं खाना बनाने के लिए बर्तन दिए साथ ही अपनी ओर से आर्थिक सहायता उन्हें दी ,नैनपुर में हर्ष क्लिनिक के संचालक डॉक्टर बरकड़े के यह दया भाव पहली बार नहीं दिखा अक्सर वे ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे पहुंचते हैं और गरीब आदिवासी लोगों की सेवा में हमेशा तत्पर रहते हैं उनका कहना है कि मानव जीवन सेवा के लिए मिला है हम जैसा अपने घर के बारे में सोचते हैं वैसे समाज के बारे में सोचना हमारा कर्तव्य है यदि हम समाज की सेवा करेंगे तो हमारा मानना है कि ईश्वर हमारे इस कार्य से जरूर प्रसन्न होंगे आज वृद्ध महिला नहीं है पर उसके परिवार की सहायता के लिए हर हाथ उनके घर तक बढ़ रहा है! ईएमएस/22/01/26