क्षेत्रीय
22-Jan-2026
...


-मां फलोदी प्राकट्योत्सव पर शिविर लगाया, आज शोभायात्रा निकाली जाएगी ब्यावरा, (ईएमएस) l नगर में मेडतवाल वैश्य समाज नवयुवक संघ ने मां फलोदी के प्राकट्योत्सव के मौके पर रक्तदान शिविर लगाया। इस शिविर में समाज के लोगों ने उत्साह दिखाते हुए कुल 60 यूनिट खून दान किया। इसमें 50 पुरुषों के साथ-साथ 10 महिलाओं ने भी आगे आकर स्वेच्छा से रक्तदान किया। राजगढ़ जिला ब्लड बैंक में खून की कमी को देखते हुए समाज ने यह नौवां शिविर आयोजित किया था। कार्यक्रम की शुरुआत मां फलोदी की पूजा-अर्चना के साथ हुई। युवाओं और महिलाओं की सक्रिय भागीदारी से भारी मात्रा में रक्त जमा हुआ, जो भविष्य में जरूरतमंद मरीजों की जान बचाने के काम आएगा। रक्तदान के साथ-साथ यहां स्वास्थ्य सेवाओं का भी इंतजाम किया गया था। डॉ. राकेश गुप्ता और डॉ. रानू गुप्ता ने लोगों का ब्लड और शुगर टेस्ट मुफ्त में किया। वहीं, डॉ. अनमोल गुप्ता ने दांतों की जांच कर उचित सलाह दी। डॉक्टरों की टीम ने यह सुनिश्चित किया कि सभी रक्तदाता पूरी तरह स्वस्थ रहें। इस आयोजन में राज्य मंत्री नारायण सिंह पवार भी पहुंचे। उन्होंने समाज के इस प्रयास की तारीफ करते हुए कहा कि रक्तदान न केवल दूसरों का जीवन बचाता है, बल्कि इससे रक्तदाता के शरीर में भी नया खून बनता है। इस दौरान समाज अध्यक्ष गिरिराज सिंगी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन करोड़िया समेत नवयुवक और महिला मंडल के सदस्य मौजूद रहे l -23 को निकलेगी शोभायात्रा मीडिया प्रभारी सोनू गुप्ता के अनुसार, मां फलोदी जयंती पर 23 जनवरी को भी कई कार्यक्रम होंगे। शहर में वाहन रैली निकाली जाएगी, सरकारी अस्पताल में मरीजों को फल बांटे जाएंगे और गौसेवा की जाएगी। शाम को गोवर्धन चौक से बड़ी शोभायात्रा निकलेगी, जिसका समापन महाआरती, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और महाप्रसादी के साथ होगा। -निखिल कुमार (राजगढ़ ) 22/1/2026