नारायणगंज (ईएमएस)। कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी रामजी पांडेय के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान तेज कर दिया गया है। इसी कड़ी में बुधवार को आबकारी विभाग के दल ने मंडला वृत्त के ग्राम रामबाग के नर्मदा किनारे कछार और सकवाह में दबिश देकर मदिरा निर्माण के अड्डों पर कार्रवाई की कार्रवाई के दौरान आबकारी बल ने अवैध ठिकानों से 45 डिब्बे महुआ लाहन जब्त किया। प्रत्येक डिब्बे में लगभग 10 किलो लाहन भरा हुआ था। विभाग द्वारा कुल 450 किलो महुआ लाहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। इसके साथ ही अड्डों से 35 लीटर कच्ची शराब भी बरामद की गई है। बताया गया कि सोमवार को रामबाग सकवाह क्षेत्र में महिलाओं द्वारा अवैध शराब बिक्री की शिकायत प्राप्त हुई थी। प्रशासन ने त्वरित संज्ञान लेते हुए महिलाओं की उपस्थिति में ही एक घर की तलाशी ली और 20 लीटर कच्ची शराब जब्त कर मामला दर्ज किया था। आबकारी विभाग ने बताया कि जब्त की गई मदिरा और लाहन की कुल अनुमानित कीमत 53 हजार 285 रूपए आंकी गई है। विभाग ने ज्ञात और अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिए हैं। क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए पुरवा क्षेत्र में निरंतर गश्त की जा रही है।