नई दिल्ली (ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर देश की बालिकाओं के सम्मान, अवसर और सशक्तिकरण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बालिका को गरिमा, समान अवसर और आशा से भरा जीवन मिलना चाहिए, ताकि वह न केवल अपना भविष्य संवार सके बल्कि विकसित भारत के निर्माण में भी अहम भूमिका निभा सके। प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते दस वर्षों में केंद्र सरकार ने बालिकाओं की शिक्षा, कौशल विकास और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने पर विशेष और निरंतर ध्यान दिया है। इन प्रयासों का उद्देश्य ऐसा अनुकूल वातावरण तैयार करना है, जहां बालिकाएं बिना किसी भेदभाव के आगे बढ़ सकें और अपनी क्षमताओं को पूरी तरह विकसित कर सकें। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मंच ‘एक्स’ पर अपने संदेश में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने लिखा कि यह दिन हमें बालिकाओं के लिए गरिमा, अवसर और आशा से भरे जीवन को सुनिश्चित करने के संकल्प को फिर से मजबूत करने का अवसर देता है। उन्होंने कहा कि बेहतर शिक्षा व्यवस्था, आधुनिक कौशल प्रशिक्षण और सुलभ स्वास्थ्य सेवाओं के जरिए बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने यह भी कहा कि जब बालिकाओं को आगे बढ़ने का सही मंच और सहयोग मिलता है, तो वे समाज और देश के विकास में प्रभावी योगदान देती हैं। सरकार की नीतियां और योजनाएं इसी सोच के साथ तैयार की गई हैं, ताकि बेटियां हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना सकें।