खेल
25-Jan-2026
...


- सफल रन चेज में सबसे ज्यादा बार नाबाद 50+ स्कोर बनाने वाले भारतीय बैटर नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से एक बार फिर साबित कर दिया कि बड़े लक्ष्य का पीछा करते समय वह टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी हैं। शुक्रवार 23 जनवरी को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 209 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 82 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी ने न सिर्फ भारत को सात विकेट से यादगार जीत दिलाई, बल्कि उन्हें एक खास रिकॉर्ड क्लब में भी शामिल करा दिया। इस प्रदर्शन के साथ सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सफल रन चेज के दौरान सबसे ज्यादा बार नाबाद 50 या उससे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की एलीट सूची का हिस्सा बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि तीसरी बार हासिल की है और इस मामले में अब वह श्रेयस अय्यर और तिलक वर्मा की बराबरी पर पहुंच गए हैं। सूर्यकुमार की यह पारी दबाव में खेली गई एक परिपक्व और जिम्मेदार पारी थी, जिसमें उन्होंने आक्रामकता और संयम का बेहतरीन संतुलन दिखाया। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सफल रन चेज के दौरान नाबाद अर्धशतक या उससे अधिक रन बनाने के मामले में विराट कोहली अब भी सबसे आगे हैं। कोहली ने 11 बार यह कारनामा किया है और वह इस सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं। उनकी इन पारियों ने कई बार भारतीय टीम को मुश्किल हालात से निकालकर जीत दिलाई है। कोहली के बाद रोहित शर्मा और केएल राहुल का नाम आता है, जिन्होंने चार-चार बार सफल रन चेज में नाबाद 50+ स्कोर बनाए हैं। इन खिलाड़ियों ने भी बड़े लक्ष्य के दबाव में टीम को संभालने की अपनी क्षमता साबित की है। सूर्यकुमार यादव अब इस प्रतिष्ठित सूची में तीसरे पायदान पर मौजूद बल्लेबाजों के समूह में शामिल हो गए हैं। उन्होंने 50*, 50* और 82* की पारियों के जरिए यह उपलब्धि हासिल की है। वहीं श्रेयस अय्यर ने 58*, 74* और 73* की पारियां खेलकर तीन बार यह मुकाम पाया है, जबकि तिलक वर्मा ने 55*, 72* और 69* की नाबाद पारियों से इस सूची में अपना नाम दर्ज कराया है। डेविड/ईएमएस 25 जनवरी 2026