क्षेत्रीय
25-Jan-2026
...


भोपाल(ईएमएस)। 26 जनवरी, 2026 (गणतंत्र दिवस) के अवसर पर राज्य शासन द्वारा मध्यप्रदेश की विभिन्न जेलों में आजीवन कारावास से दंडित 87 बंदी, जिनमें 1 महिला शामिल हैं, रिहा किए जाएंगे। इन आजीवन कारावास की सजा से दंडित बंदियों को मध्यप्रदेश शासन, जेल विभाग के 27.05.2025 के आदेश के अंतर्गत सजा में छूट प्रदान की जा रही है। आजीवन कारावास से दंडित बंदियों में बलात्कार, पाक्सो आदि के प्रकरण में दंडित बंदियों को कोई भी माफी प्रदान नहीं की गई है। रिहा किए जा रहे बंदियों को जेल में सजा के दौरान टेलरिंग, कारपेन्ट्री, लौहारी, भवन मिस्त्री, भवन सामग्री निर्माण आदि का प्रशिक्षण प्रदान किया गया है,जिससे रिहा होने के पश्चात जीवकोपार्जन के साधन अर्जित कर सकें। रिहा होने वाले बंदियों में उज्जैन की केन्द्रीय जेल से 5, सतना जेल से 7, नर्मपुरम से 3, बड़वानी से 6, अलीराजपुर से 1, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर और सागर जेल से 9-9,रीवा से 10, नरसिंहपुर से 6, इन्दौर से 2 और केन्द्रीय जेल,भोपाल से 11 बंदी शामिल है। महानिदेशक जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं, डॉ. वरूण कपूर ने रिहा होने वाले बंदियों से आवाह्न किया है, कि वह रिहाई पश्चात अपराध जगत से दूर रहकर अपने परिवार एवं समाज में पुनर्स्थापित होंगे तथा अपने परिवार, समाज एवं प्रदेश के निर्माण में सहभागी बनेंगे। जुनेद / 25 जनवरी