क्षेत्रीय
25-Jan-2026
...


- रायसेन के रहने वाले है गांजा तस्कर, डिलेवरी देने से पहले ही पुलिस ने दबोचा भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल की क्राइम ब्रांच टीम ने रायसेन के दो ऐसे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जो रायसेन से गांजा खपाने भोपाल आकर सुभाष नगर इलाके में रेलवे पटरी के किनारे डिलेवरी देने के लिए खरीदार का इंतजार कर रहे थे। लेकिन इससे पहले ही पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया। पुलिस ने उनके पास से 4.7 किलो गांजा जब्त किया गया है। मौके से गांजे के अलावा बैग और पैकिंग सामग्री भी बरामद की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब एक लाख रुपए बताई जा रही है। अधिकारियो के अनुसार टीम को एक मुखबिर से सूचना मिली थी। कि दो संदिग्ध युवक बैग लेकर खड़े हैं जो गांजा बेचने की फिराक में हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे गांजा ओडिशा से लेकर आए थे। पहले माल को रायसेन में रखा था। बाद में भोपाल से साढ़े चार किलो गांजे का ऑर्डर मिलने पर वह इसकी डिलीवरी देने के लिए रायसेन से भोपाल पहुंचे थे। आरोपियों ने ग्राहक से मुलाकात रेलवे ट्रैक के किनारे तय की थी, ताकि भीड़भाड़ से दूर रहकर सौदा किया जा सके। तलाशी लेने पर उनके पास मौजूद बैग से पुलिस को टेप में लिपटे दो पैकेट मिले। खोलकर देखने पर उनमें गांजा रखा मिला। पुलिस ने माल जप्त कर दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में एक आरोपी की पहचान रेवाराम कुचबंदिया, पिता रघुवीर कुचबंदिया (26), निवासी रायसेन, हरदा के रुप में हुई, जो मेहनत-मजदूरी का काम करता है, वहीं दूसरा आरोपी शशांक मर्वाह, पिता अरुण कुमार मर्वाह (40) निवासी मंडीदीप, जिला रायसेन ड्राइवरी का काम करता है। अधिकारियों के अनुसार शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी लंबे समय से भोपाल में गांजा बेचने का काम कर रहे थे। पूछताछ में सप्लाई चेन और नेटवर्क से जुड़ी अहम जानकारी मिली है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अन्य आरोपियो को भी गिरफ्तार किया जायेगा। जुनेद / 25 जनवरी