- ड्रग्स सहित दो लाख का माल बरामद भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल की क्राइम ब्रांच टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नेहरू नगर इलाके में विज्ञान भवन के पास से 3.01 ग्राम एमडी ड्रग्स सहित दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है। आरोपी ऑटो से ऑटो में एमडी ड्रग्स की सप्लाई कर रहे थे। पुलिस ने दोनो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला कायम कर एमडी ड्रग्स और ऑटो सहित करीब 2 लाख का माल जप्त किया है। थाना क्राइम ब्रांच से मिली जानकारी के अनुसार टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि नेहरू नगर क्षेत्र स्थित विज्ञान भवन के सामने खाली मैदान में दो युवक एक ऑटो में बैठकर एमडी ड्रग्स बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। सूचना मिलते ही टीम ने घेराबंदी कर में दो बैठे दोनो युवको को पकड़ लिया। पूछताछ में उनकी पहचान शाहरूख खान पिता गफ्फार खान (26)निवासी बाग फरहत अफज़ा, थाना ऐशबाग और सलमान खान, पिता अशरफ खान (30) निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, अशोका गार्डन के रुप में हुई। दोनो आरोपियों की तलाशी लेने पर शाहरूख के पास से 1.02 और सलमान खान से 1.99 ग्राम सहित 3.01 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की गई। पुलिस ने बताया की आरोपी सलमान पशु खरीदने-बेचने का व्यापार करता हैा, वहीं शाहरुख ऑटो चालक है। पुलिस आरोपियो से उनके नेटवर्क के संबध में आगे की पूछताछ कर रही है। जुनेद / 25 जनवरी