क्षेत्रीय
25-Jan-2026
...


राजगढ़ (ईएमएस)। रविवार को जिले में हाईवे किनारे खड़े ट्रकों में आराम कर रहे ड्राइवरों की नींद और मजबूरी को हथियार बनाकर डीजल लूटने वाले गिरोह का आखिरकार नरसिंहगढ़ पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। गिरोह सीहोर, भोपाल, रायसेन और विदिशा जिलों में सक्रिय था। नरसिंहगढ़ थाने में एसडीओपी मिनी शुक्ला ने बताया कि करीब 250 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और तकनीकी डेटा के गहन विश्लेषण के बाद गिरोह के मास्टरमाइंड सहित 5 शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 120 लीटर लूटा गया डीजल, एक देशी कट्टा और वारदात में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन बरामद किया गया है। एसडीओपी मिनी शुक्ला ने स्पष्ट किया कि आरोपी चलते ट्रकों को रोकते नहीं थे। वे रात के समय हाईवे किनारे पहले से खड़े ट्रकों की रेकी करते, और जब चालक गहरी नींद में होते, तब चुपचाप डीजल निकालना शुरू कर देते थे। यदि इसी दौरान किसी ड्राइवर की नींद खुल जाती, तो आरोपी देशी कट्टा दिखाकर उसे धमकाते और जबरन डीजल लूट लेते थे। डर, समय की कमी और लंबी यात्राओं के दबाव के चलते अधिकांश चालक रिपोर्ट दर्ज नहीं कराते थे, जिससे यह अपराध लंबे समय तक “साइलेंट क्राइम” बना रहा। उन्होंने बताया कि 10-11 जनवरी 2026 की दरमियानी रात हुई एक वारदात से हुआ। सागपुर जोड़ पेट्रोल पंप के पास खड़े एक ट्रक से स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने डीजल लूट लिया। चालक के जागने पर उसे हथियार दिखाकर डराया गया। चालक के शोर मचाने पर पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने हस्तक्षेप किया और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद आरोपी भाग निकले, मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर थाना नरसिंहगढ़ में अपराध क्रमांक 26/26, धारा 309(4) बीएनएस एवं धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। - तकनीक बनी पुलिस की सबसे बड़ी ताकत एसडीओपी मिनी शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नरसिंहगढ़ निरीक्षक शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने चार जिलों में लगे करीब 250 CCTV कैमरों की फुटेज, वाहन की आवाजाही और समय के पैटर्न को जोड़ते हुए स्कॉर्पियो वाहन को ट्रैक किया और आरोपियों तक पहुंच बनाई। गिरफ्तार आरोपी नईम उर्फ बुक्कन, फहीम उर्फ आफताब, अमित सेन, अंसार और वसीम मेव रायसेन जिले के सलामतपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, इन सभी पर रायसेन और विदिशा जिलों के विभिन्न थानों में लूट, चोरी, मारपीट, धमकी और आर्म्स एक्ट से जुड़े कई प्रकरण पहले से दर्ज हैं। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि गिरोह ने अन्य हाईवे इलाकों में कितनी वारदातों को अंजाम दिया। इस कार्रवाई के बाद रात के समय हाईवे पर रुकने वाले ट्रक चालकों को बड़ी राहत मिली है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हाईवे अपराधों पर सतत निगरानी और सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि ड्राइवर बिना डर के अपनी यात्रा पूरी कर सकें। -निखिल कुमार (राजगढ़ )25/1/2026