क्षेत्रीय
25-Jan-2026
...


अलीगढ़ (ईएमएस)। थाना गंगीरी पुलिस टीम द्वारा आर्म्स एक्ट मुकद्दमें में वांछित आरोपी को एक अवैध रायफल व कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है। थाना गंगीरी पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सतेन्द्र पुत्र रोरन सिंह निवासी ग्राम चितकुरा थाना गंगीरी को मय एक अवैध रायफल बोर व एक जिन्दा कारतूस सहित थाना क्षेत्र गंगीरी से गिरफ्तार किया गया, है। आरोपी की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में आर्म्स एक्ट का मुकद्दमा पंजीकृत किया गया है।