मनोरंजन
26-Jan-2026
...


फिल्म ‘बॉर्डर 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी बीच गीतकार और लेखक मनोज मुंतशिर और संगीतकार-गायक मिथुन ने फिल्म के म्यूजिक, तुलना और इंडस्ट्री से जुड़े कई मुद्दों पर खुलकर बात की। मनोज मुंतशिर ने कहा कि ‘बॉर्डर 2’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि देश की भावना है, जो सैनिकों के बलिदान को दर्शाती है। उन्होंने दर्शकों से मिल रहे प्यार के लिए आभार जताया और कहा कि सोशल मीडिया के जरिए तुरंत फीडबैक मिल जाता है, जिसे वे सकारात्मक रूप में लेते हैं। वहीं मिथुन ने कहा कि यह फिल्म फौजियों के जज्बे से प्रेरित है और इसकी कहानी हर भारतीय के दिल को छूती है। ‘बॉर्डर’ और ‘बॉर्डर 2’ की तुलना पर मनोज ने कहा कि कुछ नकारात्मक आवाजें जरूर होती हैं, लेकिन ज्यादातर दर्शकों ने फिल्म को अपनाया है। उन्होंने जावेद अख्तर के गानों को लेकर दिए बयान पर भी सम्मान जताया। एआई के इस्तेमाल पर मनोज ने इसे म्यूजिक के लिए अनुपयुक्त बताया। एआर रहमान के बयान पर जहां मनोज ने असहमति जताई, वहीं मिथुन ने इसे उनकी निजी राय बताया। 5 फरवरी को होगी सलमान की सुनवाई पान मसाला के विज्ञापन को लेकर अभिनेता सलमान खान की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। इस मामले में मंगलवार को कोटा कंज्यूमर कोर्ट में सुनवाई हुई, लेकिन सलमान खान अदालत में पेश नहीं हुए। इसके बाद कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 5 फरवरी की तारीख तय कर दी है। यह मामला कोटा के बीजेपी नेता और वकील इंदर मोहन सिंह हनी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत से जुड़ा है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि सलमान खान पान मसाला कंपनी के विज्ञापन के जरिए आम जनता को गुमराह कर रहे हैं। उनका कहना है कि 5 रुपये के पाउच में असली केसर का इस्तेमाल संभव नहीं है, फिर भी विज्ञापन में इसे केसरयुक्त बताकर दिखाया जा रहा है। शिकायतकर्ता ने कोर्ट में यह भी दलील दी कि ऐसे विज्ञापन से युवाओं और आम लोगों पर गलत प्रभाव पड़ता है। मंगलवार को हुई सुनवाई में सलमान खान की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए शिकायतकर्ता ने अभिनेता के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी करने की मांग भी की। हालांकि कोर्ट ने फिलहाल इस मांग पर कोई फैसला नहीं सुनाया और अगली तारीख तय कर दी। इस मामले को लेकर सलमान खान की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। पवन बोले मां की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें वह एक महिला को अपनी मां की बहू बताते नजर आए। महिला की मांग में सिंदूर और हाथों में लाल चूड़े देखे जाने के बाद यूजर्स ने तरह-तरह की अटकलें लगानी शुरू कर दीं। इससे पहले पवन सिंह के जन्मदिन पर भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह केक काटते समय एक महिला के साथ नजर आए थे। उस वीडियो के बाद अफवाह उड़ने लगी थी कि वह उनकी तीसरी पत्नी हैं। अब नए वीडियो ने इन चर्चाओं को और हवा दे दी। वायरल वीडियो में पवन सिंह कहते नजर आते हैं कि यह महिला उनकी मां की बहू है और उनका मुख्य काम उनकी मां की सेवा करना है। हालांकि उन्होंने साफ शब्दों में यह नहीं कहा कि महिला उनकी पत्नी हैं या नहीं। इसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स दो धड़ों में बंट गए हैं। कुछ लोग इसे पारिवारिक रिश्ता बता रहे हैं, जबकि कुछ इसे नई शादी से जोड़कर देख रहे हैं। पवन सिंह की निजी जिंदगी पहले भी विवादों में रही है। उनकी शादी, तलाक और रिश्तों को लेकर वह अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। आज भी कार्टून हैं शिवांगी का कंफर्ट वॉच टेलीविजन की मशहूर अभिनेत्री शिवांगी जोशी न सिर्फ अपने अभिनय बल्कि अपनी निजी जिंदगी से जुड़े खुलासों को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने बताया कि आज भी उन्हें बचपन के पसंदीदा कार्टून देखना बेहद पसंद है। शिवांगी बालाजी टेलीफिल्म्स के पॉपुलर पॉडकास्ट ‘ऑनेस्टली, व्हाई नॉट?’ में शामिल हुईं, जहां उन्होंने अपने शौक और आदतों को लेकर खुलकर बात की। पॉडकास्ट के दौरान शिवांगी ने बताया कि कार्टून आज भी उनकी कंफर्ट वॉच हैं। उन्होंने कहा कि ओसवॉल्ड, नॉडी और डोरेमोन जैसे कार्टून उन्हें आज भी उतने ही पसंद हैं, जितने बचपन में हुआ करते थे। उनके मुताबिक, ये कार्टून उन्हें अपने बचपन की याद दिलाते हैं और मन को सुकून पहुंचाते हैं। शो के दौरान जब होस्ट ने उनसे गिल्टी प्लेजर के बारे में पूछा, तो शिवांगी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि कार्टून बिंज-वॉच करना ही उनका गिल्टी प्लेजर है। शिवांगी ने यह भी बताया कि उन्हें बार्बी की फिल्में देखना भी काफी अच्छा लगता है, क्योंकि ये उन्हें अच्छा महसूस कराती हैं और उनकी जिंदगी का हिस्सा बनी हुई हैं। इसके अलावा अभिनेत्री ने कहा कि जब उन्हें फ्री टाइम मिलता है और कोई काम नहीं होता, तो वह बस सोना और कुछ भी न करना पसंद करती हैं। डेविड/ईएमएस 26 जनवरी 2026