राज्य
26-Jan-2026
...


भोपाल (ईएमएस)। 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के स्थानीय प्रधान कार्यालय में उत्साह, अनुशासन एवं देशभक्ति से परिपूर्ण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रभाष कुमार सुबुद्धि, मुख्य महाप्रबंधक (CGM) द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान की गूंज से पूरा परिसर देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत हो गया। इस अवसर पर बैंक के वरिष्ठ नेतृत्व की गरिमामय एवं प्रभावशाली उपस्थिति रही। समारोह में महाप्रबंधक कुंदन ज्योति, महाप्रबंधक ओंकारनाथ चौधरी, महाप्रबंधक मनोज कुमार तथा महाप्रबंधक (CAO) शुभकांता कानूनगो प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। समारोह की शोभा लेडीज क्लब की अध्यक्षा एवं सदस्यों की ससम्मान उपस्थिति से और अधिक बढ़ गई। साथ ही बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिससे संगठनात्मक एकता, अनुशासन और राष्ट्र के प्रति समर्पण का सशक्त संदेश दिया गया। कार्यक्रम के सांस्कृतिक सत्र में बैंक के स्टाफ सदस्यों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीतों एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी को भावविभोर कर दिया। इन प्रस्तुतियों में राष्ट्रप्रेम, त्याग, बलिदान और संविधान के मूल्यों का सजीव एवं प्रभावशाली चित्रण देखने को मिला। समारोह का समापन संविधान के प्रति निष्ठा, राष्ट्रीय एकता और कर्तव्यनिष्ठा के संकल्प के साथ हुआ। भारतीय स्टेट बैंक के स्थानीय प्रधान कार्यालय में आयोजित यह गणतंत्र दिवस समारोह न केवल एक औपचारिक आयोजन रहा, बल्कि राष्ट्रनिर्माण में बैंक की प्रतिबद्धता, सेवा भावना और सामूहिक संकल्प का सशक्त प्रतीक बनकर उभरा।