क्षेत्रीय
26-Jan-2026
...


ग्वालियर ( ईएमएस ) | सभापति मनोज सिंह तोमर ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर फूल बाग जलविहार स्थित परिषद कार्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में तिरंगा फहरा कर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सचिव श्री बृजेश श्रीवास्तव, भागचंद कुंदवानी सहित निगम परिषद के सभी कर्मचारी एवं फायर ब्रिगेड व अन्य विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे। निगम परिषद कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सभापति श्री तोमर ने कहा कि आज हमारे लिए बहुत ही गौरव का दिवस है, आज भारत को गणराज्य बने पूरे 76 वर्ष हो गए हैं। इस दिवस को हम सभी को मिलकर हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए। इस अवसर पर सभापति श्री तोमर ने उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वयं अपने हाथों से मिष्ठान का वितरण किया और सभी का मुंह मीठा कराया।