कोलकाता,(ईएमएस)। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सोमवार को 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और न्याय, स्वतंत्रता, समानता व बंधुत्व के मूल संवैधानिक मूल्यों के प्रति नई प्रतिबद्धता का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने गणतंत्र की रक्षा के लिए ‘‘सामूहिक सतर्कता’’ की जरुरत पर जोर दिया। सीएम ममता ने एक्स पर एक पोस्ट में नागरिकों से संविधान में निहित मूलभूत सिद्धांतों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करने का आग्रह किया। विविधतापूर्ण समाज में सद्भाव का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि देश को ‘‘बहुलता, विविधता, समावेशिता और सामाजिक सद्भाव’’ की दिशा में आगे ले जाने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज मुझे वह पुरानी कहावत याद आ रही है- स्वतंत्रता की कीमत निरंतर सतर्कता है। मैं आज सभी से इस सतर्कता का पालन करने का आग्रह करती हूं। हमारा गणतंत्र और हमारा संविधान आज हमारी सामूहिक सतर्कता की मांग करते हैं। सीएम ममता ने इस दिन स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान निर्माताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देश के सशस्त्र बलों और आम नागरिकों को सलाम किया। सिराज/ईएमएस 26जनवरी26