27-Jan-2026
...


-बड़ौदा सिहानी गांव में सड़क पर खड़ी पिकअप को लेकर बवाल - चार नामजद आरोपियों पर केस दर्ज हापुड़ (ईएमएस)। थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव बड़ौदा सिहानी में सड़क पर खड़ी पिकअप गाड़ी हटाने को लेकर हुआ मामूली विवाद अचानक जानलेवा हमले में बदल गया। इस घटना में कार सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले में चार नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 26 जनवरी को गांव भटियाना निवासी भारत तोमर अपने दोस्तों नितिन और आदित्य के साथ कार से दादरी की ओर जा रहे थे। जब वे बड़ौदा सिहानी गांव में खलील की डेरी के सामने पहुंचे, तो सड़क पर खड़ी एक पिकअप गाड़ी रास्ते में बाधा बन रही थी। युवकों ने पिकअप हटाने के लिए कहा, जिस पर वहां मौजूद राहीव नामक युवक ने गाली-गलौच शुरू कर दी। आरोप है कि राहीव ने फोन कर अपने साथी आबिद, सानू और तुल्ले को मौके पर बुला लिया। कुछ ही देर में चारों आरोपियों ने लाठी-डंडों से कार सवार युवकों पर हमला कर दिया। हमलावरों ने भारत तोमर के सिर पर वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया, जबकि नितिन और आदित्य को भी गंभीर चोटें आईं। तीनों युवक लहूलुहान हालत में सड़क पर गिर पड़े। घटना होते देख आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया। पीड़ित पक्ष ने थाने पहुंचकर तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। थाना हाफिजपुर प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि मामले में चार नामजद आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीमों द्वारा संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।