- अवैध शराब और मादक पदार्थों की जब्ती रायपुर(ईएमएस)। गणतंत्र दिवस और ड्राई डे के अवसर पर राजधानी रायपुर में कमिश्नरी प्रणाली के तहत क्राइम ब्रांच और विभिन्न थाना प्रभारी लगातार अवैध शराब, नशीली गोलियां, कफ सिरप और अन्य मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। इस क्रम में आज पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से लगभग 20 से 25 पेटी अवैध शराब जब्त की। वहीं, गंज थाना क्षेत्र में नशीली गोली बेचने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। सूत्रों के अनुसार, क्राइम ब्रांच में नए थाना प्रभारी आने के बाद कार्रवाई में बदलाव देखने को मिल रहा है। टीम सजग और सुदृढ़ता से अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है। आज सिविल लाइन, कोतवाली, तेलीबांधा, खरोरा, डीडी नगर और विधानसभा थाना क्षेत्रों में विशेष छापेमारी की गई, जिसमें कई तस्करों को पकड़ा गया। भाठागांव शीतला मंदिर चौक के पास मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर प्र.आ. 1826 हमराह पेट्रोलिंग स्टाफ ने एक युवक को अवैध शराब बेचते हुए पकड़ा। आरोपी की पहचान सुभाष सोनकर (30) निवासी शीतला चौक, भाठागांव, थाना पुरानी बस्ती के रूप में हुई। उसके कब्जे से 70 पौवा देशी मसाला मदिरा, 2,240 रुपये नगद और अन्य अवैध सामान बरामद हुआ। बरामद माल की कुल कीमत 10,640 रुपये आंकी गई। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। पुलिस ने बताया कि अभियान के दौरान थाना क्षेत्रों में पैदल पेट्रोलिंग और संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सघन जांच की गई। क्राइम ब्रांच और संबंधित थाना प्रभारी ने विशेष रणनीति अपनाकर अवैध शराब और मादक पदार्थ बेचने वालों को दबोचने में सफलता हासिल की। पुलिस अधीक्षक रायपुर ने कहा कि ड्राई डे पर ऐसी कार्रवाई जरूरी थी ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे और सार्वजनिक स्थानों पर शराब बिक्री रोकी जा सके। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। सत्यप्रकाश(ईएमएस)27 जनवरी 2026