क्षेत्रीय
नई दिल्ली (ईएमएस)। गणतंत्र दिवस के हाई अलर्ट के बीच, दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव में दो बदमाशों ने एक हेड कांस्टेबल से उसकी सरकारी पिस्तौल लूट ली और उस पर गोली चलाई। गोली बैच पर लगने से हेड कांस्टेबल की जान बच गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। बदमाश पिस्तौल दिखाकर एक बाइक सवार को भी ले गए। पीड़ित हेड कांस्टेबल ने मामले की शिकायत सफदरजंग एन्क्लेव थाने को दी। पुलिस ने उसके बयान पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपितों की पहचान का प्रयास कर रही है। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/27/ जनवरी /2026