क्षेत्रीय
27-Jan-2026
...


लिफ्ट में घुसकर बदमाश ने दिया वारदात को अंजाम, वीडिया वायरल - फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही पुलिस भोपाल(ईएमएस)। देहात इलाके के बागसेवनिया थाना क्षेत्र में स्थित एम्स जैसे हाई-सिक्योरिटी स्वास्थ्य संस्थान में भी बदमाश ने अस्पताल परिसर की लिफ्ट में चैन लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। यहॉ रविवार शाम लिफ्ट के अंदर से महिला कर्मचारी के गले से बदमाश चेन झपटकर फरार हो गया। घटना को सीसीटीवी वीडियो सोमवार को सामने आया है। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश करते हुए जल्द ही उसकी गिरफ्तारी के दावे कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार वर्षा सोनी स्त्री रोग विभाग में अटेंडर के पद पर पदस्थ हैं। शाम के समय ड्यूटी के दौरान ब्लड बैंक के पीछे स्थित लिफ्ट से वह अकेली आ रही थीं। उनके लिफ्ट में जाने के बाद आखरी समय में मास्क और कैप पहने एक युवक ने लिफ्ट के बंद दरवाजे को हाथ लगाकर रोका और वह भी अंदर चला गया। अदंर जाने के बाद आरोपी वर्षा से बात करते हुए उनसे नेत्र रोग विभाग का फ्लोर पूछने लगा। जब लिफ्ट तीसरे फ्लोर पर पहुंची तब तो युवक पहले बाहर निकला। इसके बाद तेजी से पलटा और महिला के गले से मंगलसूत्र छीनने की कोशिश की। तुरंत ही संभली वर्षा ने उसका विरोध किया, लेकिन युवक उनका मंगलसूत्र छीनकर उन्हें धक्का देते हुए सीढ़ियों की ओर भाग गया। इस दौरान महिला की मोतियों की माला टूटकर मौके पर गिर गई। बताया गया है कि घटना के समय लिफ्ट एरिया में एक भी सुरक्षा कर्मी मौजूद नहीं था। बाद में गार्ड को इसकी जानकारी लगी जिसके बाद मामला की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। बाद में महिला ने बागसेवनिया थाने में लिखित शिकायत की। बताया गया है कि रविवार की छुट्टी और 26 जनवरी के कारण अस्पताल में भीड़ कम थी, इसी आधार पर कई वार्डों और ब्लॉकों की सुरक्षा घटा दी गई थी। शुरुआती जांच में सामने आया है, कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी आईपीडी गेट से निकलकर फरार हो गया। एम्स भोपाल परिसर में पहले चोरी की घटनाएं हुई हैं, लेकिन महिला कर्मचारी के साथ लिफ्ट के अंदर चेन लूट का यह पहला मामला है। जुनेद / 27 जनवरी