भोपाल(ईएमएस)। शहर के निशातपुरा थाना इलाके में सात दुकान फिजा कॉलोनी, करोंद स्थित एक किराना दुकान पर बदमाशो ने पहुचंकर दुकानदार पर शराब पीने के लिए रकम देने की अड़बाजी की। जब दुकानदार ने उनका विरोध करते हुए पैसे देने से मना किया तब आरोपियो ने उसके साथ मारपीट करते हुए दुकान में जमकर तोड़फोड़ कर दी। बदमाशो की करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार फरियादी नितेश सैनी (31), निवासी फिजा कॉलोनी, सात दुकान करोंद भोपाल ने पुलिस को लिखित शिकायत करते हएु बताया की 25 जनवरी की शाम करीब साढ़ सात बजे अपनी किराना दुकान पर बैठा था। उसी दौरान उसका पुराना किरायेदार कुलदीप सोलंकी अपने साथियों सुमित राणा, उदित राजपूत और दीपू कुशवाह के साथ उसकी दुकान पर आ धमका। आरोप है कि चारों ने उस पर अड़ीबाजी करते हुए शराब पीने के लिये 1000 रुपये की मांग की। जब उसने इंकार किया तब आरोपी गाली-गलौच करते हुए उसकी दुकान के अंदर घुस आए और उसके साथ हाथ-मुक्कों और डंडे से मारपीट करनी शुरु कर दी। जिससे उसके सिर, कान और गर्दन में चोटें आई है। इतना ही नहीं आरोपियों ने दुकान के काउंटर, शोकेस, कांच की बर्नियां और फ्रीजर तोड़ दिए। मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने आए पीड़ित के परिचित सुनील नामदेव पर भी आरोपियो ने डंडे से वार किया जिससे सुनील के कंधे में चोट आई है। वारदात के बाद आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। जुनेद / 27 जनवरी