कांकेर(ईएमएस)। जिले में ऑनलाइन ठगी के मामूली 420 रुपए की वजह से शहर के एक व्यापारी का बैंक खाता तीन महीने से होल्ड हो गया है, जिससे वह हजारों रुपए के लेन-देन में परेशानी का सामना कर रहा है। व्यापारी मोहम्मद हनीफ शेखानी ने बताया कि उनकी फर्म शेखानी मशीनरी का भारतीय स्टेट बैंक, कांकेर की मेन ब्रांच में खाता है। खाता तीन महीने पहले से होल्ड है। जब कारण पूछा गया तो बैंक ने बताया कि खाता इस लिए होल्ड किया गया क्योंकि किसी ग्राहक द्वारा दो बार 180 और 240 रुपए कुल 420 रुपए जमा किए गए थे, जो ऑनलाइन ठगी से संबंधित पाए गए। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर स्थित क्राइम ब्रांच पुलिस स्टेशन ने इस मामूली राशि को फ्रॉड मानते हुए खाता होल्ड कराया। खाता होल्ड होने के बाद व्यापारी ने जिला पुलिस और कन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के पदाधिकारियों से संपर्क कर तत्काल खाता फ्री कराने की मांग की। कैट के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन एवं राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड, भारत सरकार के सदस्य अमर पारवानी ने व्यापारी की समस्या को लेकर कांकेर एसपी निखिल राखेचा से संपर्क किया। एसपी ने घटना को संज्ञान में लेते हुए कहा कि यूपी पुलिस से मेल करके खाता खोलने की कार्रवाई की जाएगी। ईएमएस(राकेश गुप्ता)27 जनवरी 2026