सरगुजा(ईएमएस)। जिले के अंबिकापुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक युवक पर आदिवासी युवती को नाम और धर्म छुपाकर प्रेमजाल में फंसाने, शादी का झांसा देने और आर्थिक व मानसिक शोषण करने के गंभीर आरोप लगे हैं। मामले में पीड़िता और हिंदू संगठनों की शिकायत पर गांधीनगर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार आरोपी का असली नाम मोहम्मद महफूज है और वह बिहार के पटना का रहने वाला है। आरोपी ने फेसबुक पर स्वराज पैकरा/नितिन पैकरा नाम से फर्जी आईडी बनाई और खुद को हिंदू युवक बताया। इसी फर्जी पहचान के जरिए उसने पीड़िता से दोस्ती कर प्रेम संबंध बनाए और शादी का झांसा देकर आर्थिक लाभ भी उठाया। आरोप है कि आरोपी ने युवती से 54 हजार रुपये नगद लिए, जिनके स्क्रीनशॉट पीड़िता के पास मौजूद हैं। हिंदू संगठन के नेता दिनेश शुक्ला ने बताया कि आरोपी बस स्टैंड क्षेत्र के एक लॉज में रुका था और रेलवे कर्मचारी होने का झूठा दावा करता था। उसने युवतियों को नौकरी, शादी और अच्छे भविष्य का लालच देकर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डाला। शुल्क ने बताया कि आरोपी हार्ट पेशेंट है और उसके शरीर में पेसमेकर लगा हुआ है, फिर भी वह इस तरह की गलत गतिविधियों में शामिल रहा। सीएसपी राहुल बंसल ने कहा कि शिकायत में बताया गया है कि आरोपी ने अपनी पहचान छुपाकर कई लड़कियों को ठगी और शोषण का शिकार बनाया। आरोपी के मोबाइल की जांच में यह भी सामने आया कि उसने अन्य लड़कियों के साथ भी ऐसे कृत्य किए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी, शोषण और फर्जी पहचान के तहत अपराध दर्ज कर अग्रिम विवेचना शुरू कर दी है। अभी तक एक युवती ने बयान दिया है, जबकि दो अन्य पीड़ितों के सामने आने की संभावना है। पुलिस प्रशासन ने कहा कि मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी और अन्य संभावित पीड़ितों से भी संपर्क किया जा रहा है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)27 जनवरी 2026