फिरोजाबाद (ईएमएस) शहर के रसूलपुर शहीद चौक पर राष्ट्रीय युवा वाहिनी गौ प्रकोष्ठ द्वारा यूजीसी एक्ट के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने यूजीसी एक्ट का पुतला दहन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन का नेतृत्व संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिर्देश शर्मा ने किया। उन्होंने यूजीसी एक्ट को जनविरोधी बताते हुए कहा कि यह कानून देश की शिक्षा व्यवस्था को कमजोर करेगा और युवाओं के भविष्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगा। हिर्देश शर्मा ने सरकार से यूजीसी एक्ट को तत्काल वापस लेने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो संगठन देशभर में आंदोलन को और तेज करेगा। पुतला दहन कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। मौके पर किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था मौजूद रही। ईएमएस