ब्यावरा (ईएमएस ) नगर में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह पब्लिक स्पोर्ट क्लब परिसर में सम्मानजनक गरिमापूर्ण ढंग से आयोजित किया गया। इस आयोजन में नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों नागरिक, विद्यार्थी, शिक्षक, जनप्रतिनिधि और गणमान्यजन शामिल हुए। पूरे मैदान को तिरंगे झंडों, रंग-बिरंगी सजावट और आकर्षक मंच व्यवस्था से सजाया गया था। इधर नगर के पुराना बसस्टेण्ड स्थित डॉ अम्बेडकर चौराहा पर राष्ट्रीय बौद्ध महासभा यूनिट ब्यावरा के तत्वाधान में गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन किया गया, जहाँ पर कार्यकर्ताओ ने एकत्रित होकर डॉ अम्बेडकर प्रतिमा स्थल को सजाया और सभी ने डॉ भीमराव अम्बेडकर अमर रहे का जयघोस करते हुए बाबा साहेब अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया l इस अवसर पर वक्ताओ ने कहा कि डॉ भीमराव अम्बेडकर के नाम के बिना भारतीय गणतंत्र की बात करना अधूरा है l बाबा साहेब अम्बेडकर के छायाचित्र के बिना ये आयोजन कभी पूर्ण नही हो सकता, इसलिये इस दिन प्रत्येक शासकीय संस्थान में डॉ आम्बेडकर की प्रतिमा या छायाचित्र पर पुष्प अर्पित करके ही राष्ट्रीय त्यौहार गणतंत्र दिवस मनाना चाहिए l कार्यक्रम में पर्वत सिंह वर्मा, जमनालाल अहिरवार, लक्की सिंह बडोनिया, प्रेम सिंह सुतेरिया, डॉ ओमप्रकाश वर्मा, सतपाल सिंह बौद्ध, रामेश्वर वर्मा, शंभू लाल वर्मा, शिव कुमार वर्मा, बनालाल वर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे l -निखिल कुमार (ब्यावरा)27/1/2026