- ग्रामीण इसे देखकर हैरत में थे - प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पैराशूट का वजन काफी अधिक था - पैराशूट जमीन के करीब आया लोगों को समझ आया कि यह भारतीय सेना के अभ्यास का हिस्सा है जबलपुर (ईएमएस)। सिहोरा तहसील के अंतर्गत गोसलपुर के समीप ग्राम हृदय नगर में सोमवार को गणतंत्र दिवस के उत्साह के बीच अचानक आसमान से एक बडा सैन्य पैराशूट अनियंत्रित होकर नीचे की ओर आने लगा। जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर जबलपुर के सैन्य इलाके से अभ्यास के दौरान उड़ा यह भारी-भरकम पैराशूट तेज हवाओं के भारी दबाव के कारण रास्ता भटककर उड़ते-उड़ते हृदय नगर की खेरमाता मंदिर वाली पहाड़ी के पास लैंड हुआ। जैसे ही ग्रामीणों ने आसमान से इस विशाल गुब्बारे नुमा आकृति को जमीन पर उतरते देखा तो थोडी ही देर में लोगों की भीड़ पहाड़ी की ओर दौड़ पड़ी। शुरुआत में ग्रामीण इसे देखकर हैरत में थे लेकिन जैसे-जैसे यह पैराशूट जमीन के करीब आया लोगों को समझ आया कि यह भारतीय सेना के अभ्यास का हिस्सा है जो तकनीकी कारणों या हवा के रुख की वजह से इस रिहायशी इलाके की ओर आ गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पैराशूट का वजन काफी अधिक था और हवा में इसकी अनियंत्रित गति को देखकर एक समय ऐसा लगा कि यह किसी घर या बिजली के तारों पर गिर सकता है लेकिन गनीमत रही कि इसकी लैंडिंग पहाड़ी के खुले इलाके में हुई। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस की टीम भी सतर्क हो गई थी। इस मामले में सैन्य विशेषज्ञों का मानना है कि अक्सर अभ्यास के दौरान ऊँचाई पर चलने वाली तेज हवाएं पैराशूट की दिशा बदल देती हैं और चूंकि सोमवार को मौसम में ठंडक और हवा का दबाव अधिक था इसलिए यह पैराशूट गोसलपुर क्षेत्र तक पहुँच गया। अजय पाठक / मोनिका / 27 जनवरी 2026