क्षेत्रीय
नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के पास एक बुजुर्ग को ऑटो में बंधक बनाकर लूटा गया। बदमाशों ने उनसे 38 हजार रुपये नकद और एटीएम पिन लेकर खाते से 33 हजार रुपये निकाल लिए। राहगीरों ने एक ऑटो चालक को पकड़ा, जबकि उसके दो साथी फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चालक के दोनों साथी मौके से फरार हो गए और उन्होंने एटीएम कार्ड के जरिये बुजुर्ग का खाता खाली कर दिया। बुजुर्ग कनछिद सिंह की शिकायत पर पांडव नगर थाना ने लूटपाट समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है। गिरफ्तार बदमाश सीलमपुर निवासी इम्तियाज के रूप में हुई है। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/27/ जनवरी /2026