क्षेत्रीय
27-Jan-2026
...


- 2 महिलाओं सहित 7 गिरफ्तार, 352 पौवा शराब जब्त दुर्ग(ईएमएस)। जिले में कुम्हारी, पुरानी भिलाई और ACCU पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 महिलाओं सहित कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने कुल 352 पौवा अवैध शराब जब्त की, जिसकी अनुमानित कीमत 35,600 रुपए बताई गई। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना कुम्हारी क्षेत्र के ग्राम लिमतारा में क्रिकेट मैदान के पास सुलभ शौचालय और निरंजन आश्रम के आसपास कुछ लोग अवैध रूप से शराब बेच रहे हैं। इसी तरह, थाना पुरानी भिलाई क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर और बजरंग पारा में भी अवैध शराब की बिक्री हो रही थी। सूचना की पुष्टि के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीमों ने तुरंत कार्रवाई की। ग्राम लिमतारा निवासी रंजीत शिवारे (38) के कब्जे से 30 पौवा और गंगाप्रसाद सिवारे (36) के पास से 32 पौवा देसी मसाला शराब जब्त की गई। इसके अलावा चंद्रहास (24) और मीना सिवारे (30) के कब्जे से धान खरीदी केंद्र के पास 61 पौवा देसी मसाला शराब बरामद हुई। पुरानी भिलाई क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट नगर से दिनेश पाल उर्फ दीनू और राम प्रकाश चौबे के कब्जे से 142 नग देशी पौवा और 48 नग गोवा शराब जब्त की गई, जिसकी कुल कीमत लगभग 19,400 रुपए आंकी गई। वहीं, बजरंग पारा क्षेत्र से ममता भारती (36) को अवैध शराब बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक साइकिल भी जब्त की। पुलिस अधीक्षक दुर्ग ने इस कार्रवाई को सफल बताते हुए कहा कि अवैध शराब कारोबार के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी और ऐसे असामाजिक तत्वों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि यदि किसी क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री या तस्करी की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। सत्यप्रकाश(ईएमएस)27 जनवरी 2026