कोरबा (ईएमएस) छत्तीसगढ़ अख़बार वितरक संघ जिला कोरबा द्वारा अधिकृत जानकारी देते हुए बताया गया हैं की छत्तीसगढ़ अख़बार वितरक संघ जिला कोरबा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने अपनी विभिन्न लंबित मांगों को लेकर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सह कोरबा नगर विधायक लखनलाल देवांगन के निज निवास पहुंच एक ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष विपेन्द्र कुमार साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश के दैनिक समाचार वितरकों के सामाजिक व आर्थिक हितों को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण मांगें रखी गई हैं। संघ ने अख़बार वितरक कल्याण बोर्ड के गठन की मांग करी हैं, जिससे प्रदेशभर के अख़बार वितरकों को आर्थिक सुरक्षा मिल सके। संघ की प्रमुख मांगों में श्रम विभाग के पोर्टल में “डिलीवरी बॉय” के स्थान पर “दैनिक अख़बार वितरक” की श्रेणी दर्ज करने, 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर पेंशन सुविधा देने, अख़बार वितरकों के बच्चों को निजी विद्यालयो में आरटीई के तहत प्राथमिकता प्रदान करने तथा सभी वितरकों को ईएसआई मेडिकल कार्ड, बीमा सुविधा एवं मृत्यु की स्थिति में एक सप्ताह के भीतर एकमुश्त सहायता राशि उपलब्ध कराना आदि सहित अन्य मांगे शामिल हैं। इसके अलावा संघ ने अख़बार वितरकों को एक-एक मोटराइज्ड (इलेक्ट्रिक) साइकिल प्रदान करने के लिए शासन स्तर पर योजना शुरू करने तथा सभी शासकीय विद्यालयो एवं महाविद्यालयो में दैनिक अख़बार अनिवार्य किए जाने की भी मांग करी हैं, जिससे विद्यार्थियों के ज्ञानवर्धन के साथ-साथ अख़बारों के प्रसार को बढ़ावा मिल सके। जानकारी के अनुसार उक्त मांगों पर प्रतिक्रिया देते हुए कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि साइकिल वितरण का प्रावधान उनके स्तर पर नहीं है, जबकि अन्य मांगों के संबंध में अनुशंसा कर मुख्यमंत्री के पास पत्र प्रेषित किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला इकाई के संरक्षक रेशमलाल साहू, अध्यक्ष विपेन्द्र कुमार साहू, सचिव जयसिंह नेताम, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी राठौर, सहसचिव रायसिंह, एनटीपीसी इकाई सचिव रविन्दर, बालको इकाई कोषाध्यक्ष राकेश साहू, रामा, तपेश्वर राठौर, अनिल गिरी, राजकुमार पटेल, हर्ष नेताम, कृष्णा निर्मलकर सहित संघ के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। 27 जनवरी / मित्तल