27-Jan-2026
...


मुंबई,(ईएमएस)। मुंबई के मालवणी इलाके में सिलेंडर फने की घटना में कम से कम सात लोग झुलस गए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी के मुताबिक मालवणी इलाके में एक चॉल में मंगलवार सुबह सिलेंडर फट गया। इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई। सूचना पर मुंबई फायर ब्रिगेड के साथ-साथ पुलिस भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक गैस सिलेंडर लीकेज के कारण फट गया और उसमें आग लग गई और 7 लोग इसकी चपेट में आ गए। बीएमसी अधिकारियों ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। फिलहाल, आगे कार्रवाई चल रही है। वहीं, कोलकाता के नाजिराबाद में एक गोदाम में आग लगने की घटना में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को बताया कि कई अन्य अभी भी लापता हैं। मंगलवार सुबह पश्चिम बंगाल अग्निशमन और आपातकालीन सेवाओं के महानिदेशक ने घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने हालात का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि कई नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था। फायर क्लीयरेंस भी नहीं है। उन्होंने कहा कि हम जरूरी प्रक्रिया आगे बढ़ाएंगे। पुलिस के मुताबिक यह आग सोमवार को सूखे खाने के गोदाम में लगी थी। गोदाम में मुख्य रूप से सूखे और पैकेट वाले खाने के सामान व सॉफ्ट ड्रिंक्स की बोतलें रखी जाती थीं। अग्निशमन विभाग के मुताबिक आग दो पड़ोसी गोदामों में भी फैल गई। करीब सब कुछ नष्ट हो गया। यह अभी साफ नहीं है कि गोदाम में आग कैसे लगी। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को शक है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी। सिराज/ईएमएस 27जनवरी26