जांजगीर(ईएमएस)। जिले के नवागढ़ स्थित ग्राम पीपरा में आज सुबह 21 वर्षीय युवती पूनम महंत का अर्धनग्न शव बीच खार में मिलने से सनसनी फैल गई। शव की पहुँच सूचना के बाद नवागढ़ पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर कार्रवाई की और पीएम के लिए शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ भेजा गया। प्राथमिक जांच में यह संकेत मिला है कि युवती ने सहमति से शारीरिक संबंध बनाए थे, क्योंकि शव पर किसी प्रकार के चोट या हिंसात्मक निशान नहीं पाए गए। पुलिस ने एक संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और मामले में शामिल अन्य संभावित लोगों की भी तलाश की जा रही है। यह घटना ग्रामीण इलाके में गंभीर चिंता का विषय बनी हुई है और पुलिस जांच को तेजी से आगे बढ़ा रही है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)27 जनवरी 2026