27-Jan-2026
...


- वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप - कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश रतलाम,(ईएमएस)। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले का पंचेवा गांव इन दिनों चर्चा में है। गांव के लोगों उन परिवारों के बहिष्कार कर रहे हैं जिनके बच्चे प्रेम विवाह के लिए घर से भाग जाते हैं। इस फरमान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। अब अधिकारियों ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गांव वालों का कहना है कि पिछले छह महीनों में गांव के आठ जोड़े भागकर शादी कर चुके हैं, जिसके बाद यह सोशल बॉयकॉट का फैसला लिया गया। एक वीडियो में एक शख्स यह घोषणा करते हुए दिख रहा है कि जो लड़के-लड़कियां प्यार के लिए भागकर शादी करेंगे, उनका और उनके परिवारों का सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा और उन्हें किसी भी कार्यक्रम में नहीं बुलाया जाएगा और ऐसे लोगों की मदद करने वालों के खिलाफ भी यही कार्रवाई की जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक वायरल वीडियो में एक व्यक्ति सार्वजनिक रूप से गांव की ओर से ये शर्तें सुनाता नजर आ रहा है कि जो व्यक्ति ऐसे जोड़ों की किसी भी तरह से मदद करेगा, उसका भी बहिष्कार किया जाएगा। ऐसे परिवारों को न तो गांव में कोई रोजगार देगा और न ही उन्हें दूध जैसी रोजमर्रा की जरूरी चीजें दी जाएंगी। कलेक्टर ने कहा कि वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान कर ली गई है और पुलिस को इस संबंध में कार्रवाई करने को कहा है। जांच में पता चला है कि लव मैरिज के खिलाफ यह फैसला ग्राम सभा ने नहीं, बल्कि गांव वालों ने खुद किया है। एएसपी ग्रामीण ने कहा कि इन लोगों को बाउंड ओवर किया जा रहा है यानी किसी व्यक्ति को अच्छे व्यवहार बनाए रखने और शांति भंग न करने के लिए कानूनी रूप से बाध्य करना। उन्होंने कहा कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। सिराज/ईएमएस 27जनवरी26