27-Jan-2026
...


कांगड़ा,(ईएमएस)। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में सुबह एक स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। लाहट-शिवनगर मार्ग पर यह हादसा हुआ है। हादसे के समय स्कूल बस में छह बच्चों समेत 10 लोग सवार थे। हादसे में बच्चों को भी चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि बस कंडक्टर को ज्यादा चोट आई हैं। बच्चों की हालत ठीक है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार सुबह लाहट पंचायत कार्यालय के पास एवीएम पाहड़ा स्कूल की बस अचानक पलट गई। बस के पलटने से बच्चों में चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे और घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। बस में छह बच्चों सहित दो शिक्षक और ड्राइवर व कंडक्टर थे। लोगों ने सभी को निजी वाहनों में अस्पताल पहुंचाया। सभी घायलों को पालमपुर रेफर किया है। स्कूल प्रबंधक ने कहा कि दुर्घटना स्थल पर सड़क काफी उबड़ खाबड़ है, इस कारण बस पलट गई। यहां कंक्रीट रोड का निर्माण किया जा रहा है। बताया जा रहा है बस में तकनीकी दिक्कत आ गई थी, इस कारण उबड़ खाबड़ सड़क पर चालक बस को नियंत्रित नहीं कर पाया और पलट गई। सिराज/ईएमएस 27जनवरी26