27-Jan-2026
...


डिजिटल निगरानी, स्मार्ट इन्वेस्टिगेटिव, हाई क्वालिटी सीसीटीवी सिस्टम,साइबर एक्सपर्ट, डिजिटल रिकॉर्डिंग यूनिट्स से लैस भोपाल(ईएमएस)। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन को जीआरपी थाने के हाईटेक और सभी तरह की सुविधाओ से लैस भवन की सौगात मिली है। एडीजी रेल रवि कुमार गुप्ता ने नए थाना भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान एसपी रेल राहुल कुमार लोढ़ा, आईपीएस मोनिक शुक्ला हितेश चौधरी समेत बड़ी संख्या के पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। इस नए थाना भवन को नवीनतम तकनीकी सुविधाओं और आधुनिक सिस्टम से लैस किया गया है। जिससे नागरिकों की बेहतर सेवा और सुरक्षा सुनिश्चित होगी। गौरतलब है कि अभी तक जीआरपी थाना रानी कमलापति सिर्फ दो कमरों में संचालित किया जा रहा था, जहां जगह कम होने की वजह से कामकाज प्रभावित होता था और शिकायत लेकर आने वाले फरियादियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। अधिकारियो ने बताया की भोपाल जीआरपी पुलिसिंग को और अधिक आधुनिक पारदर्शी और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से लगातार नवाचारों का क्रम जारी हैं। जीआरपी पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह नया थाना भवन डिजिटल निगरानी, स्मार्ट इन्वेस्टिगेटिव सुविधाओं नागरिक-अनुकूल सेवाओं से लैस है। थाने में हाई क्वालिटी वाले सीसीटीवी सिस्टम,साइबर एक्सपर्ट डिजिटल रिकॉर्डिंग यूनिट्स स्थापित किया गया है। जुनेद / 27 जनवरी