27-Jan-2026
...


- परिजनों ने गोरखपुर थाने में जताया आक्रोश जबलपुर (ईएमएस)। गोरखपुर थाना अंतर्गत रामपुर स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहे तीन छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए हैं, सोमवार रात को हुई इस घटना के बाद सिवनी और बालाघाट से आए परिजनों ने मंगलवार को गोरखपुर थाने पहुंचकर जमकर आक्रोश व्यक्त किया। लापता छात्रों के परिजनों का कहना है कि उन्हें सोमवार रात को सूचना मिली थी कि खाना खाने के बाद से बच्चे गायब हैं। मंगलवार दोपहर जब वे हॉस्टल पहुंचे, तो प्रबंधन ने उन्हें कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी। परिजनों ने आरोप लगाया कि गोरखपुर थाना पुलिस उनकी शिकायत पर गंभीरता से कार्यवाही नहीं कर रही है। ​गौरतलब है कि रामपुर स्थित यह हॉस्टल पिछले कुछ दिनों से लगातार विवादों और सुर्खियों में बना हुआ है। कुछ समय पहले ही यहां के छात्र मूलभूत सुविधाओं और अव्यवस्थाओं को लेकर सुबह-सुबह रैली की शक्ल में कलेक्टर से मिलने निकल पड़े थे। उस वक्त एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला था। इस घटना ने हॉस्टल की सुरक्षा व्यवस्था और प्रबंधन की लापरवाही को एक बार फिर उजागर कर दिया है। ​परिजनों के भारी आक्रोश और हंगामे के बाद गोरखपुर थाना पुलिस ने गुमशुदगी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि बच्चों की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।