27-Jan-2026
...


कोतवाली थाना क्षेत्र सप्ताह में दो घटनाएं मंडला (ईएमएस)। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक बंगला के पीछे गली में गत रात्रि चाकूबाजी की घटना सामने आने आई है। इसमें एक युवक घायल हो गया है। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। अस्पताल चौकी पुलिस ने घायल के बयान दर्ज किए है। जानकारी के अनुसार युसूफ खान और अलफहाद खान के बीच पुरानी रंजिश के चलते विवाद चल रहा था। मामला प्रेम प्रसंग भी सामने आया है। इसी बात को लेकर गत रात्रि करीब दस बजे के कुछ युवक पुलिस अधीक्षक बंगला के पीछे गली में पहुंचे। एक दूसरे को अश्लील शब्द बोलने लगा। इसका विरोध करने पर आरोपी अलफहाद खान ने धारदार हथियार से यूसूफ पर हमला कर दिया। वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को जिला चिकित्सालय मंडला में भर्ती कराया गयाए जहाँ उसका उपचार जारी है। सप्ताह में यह दूसरी घटना सप्ताह में यह दूसरी घटना है। रपटा घाट सीढिय़ो पर बैठी इलाही चौक निवासी 22 वर्षीय युवती नर्मदा रपटा घाट में दो युवको ने पीछे से आकर युवती का मुंह दबा लिया और मोबाईल लेकर भाग गए। युवक मादर्थ पदार्थ का सेवन किए हुए थे। इसमें एक युवक मोबाईल लेकर दूर खड़ा हुआ। दूसरा युवक युवती को मौके पर दिलासा देता रहा है कि वह मोबाईल दिला देगा। उसे दूसरी गली की ओर ले गया। यहां उस पर हमला कर दिया। युवती का गला दबाने का प्रयास किया। नाखून से चेहरे में घाव कर दिया। किसी तरह नशेडी से बचकर युवती भाग निकली। इसके लिए उसने आरोपी से काफी संघर्ष भी किया। शिकायत कोतवाली पुलिस थाना में की। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी युवक को पकड़ा है। इसके बाद मामला समझौता में पहुंच गया। नशेड़ी का बना अड्डा रपटा घाट से लगा एसपी बंगला के बाजू वाली गली व पीपल पेड़ के आसपास शाम के समय कई असमाजिक तत्व जमा होते है। जो गांजा व अन्य मादक पदार्थ का सेवन करते है। पिछले माह एक शिकायत की गई। इस पर कोतवाली पुलिस के द्वारा एक दिन राऊड लगाकर पूजन व आरती में शामिल होने वाले भक्तो को परेशान किया। इसके बाद दोबारा लेडी पुलिस कभी नजर नही आई। इस कोने में युवक युवती भी खड़े होते है।