राज्य
27-Jan-2026
...


भोपाल(ईएमएस)। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पर्यटन भवन मुख्यालय में मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक दिलीप कुमार यादव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और निगम के अधिकारी-कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिवस देश और समाज के प्रति समर्पण एवं योगदान का संकल्प लेने का अवसर है। उन्होंने बताया कि भारतीय संविधान सभी नागरिकों को समानता का अधिकार प्रदान करता है तथा मौलिक अधिकारों के साथ-साथ मौलिक कर्तव्यों के पालन पर भी बल देता है। उन्होंने कहा कि निगम की इकाइयों में प्रतिदिन पर्यटकों से सीधा संपर्क होता है, इसलिए संविधानिक मूल्यों को कार्य-व्यवहार में अपनाना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने सभी इकाइयों में फूड सेफ्टी एक्ट, निगम में लेबर एक्ट तथा नियम-उपनियमों के पालन के निर्देश देते हुए कहा कि इससे कार्यशैली में गुणवत्ता, पारदर्शिता और उत्तरदायित्व सुनिश्चित होगा। इस अवसर पर कर्मचारियों को निगम की वार्षिक उपलब्धियों एवं आगामी योजनाओं से अवगत कराया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं। कार्यक्रम में निगम मुख्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। हरि प्रसाद पाल / 27 जनवरी, 2026