राज्य
27-Jan-2026
...


भोपाल(ईएमएस)। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर एम्स भोपाल में एक भावपूर्ण और प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य अंगदान जैसे महान मानवीय कार्य को सम्मान देना और आम नागरिकों को इसके महत्व से अवगत कराना था। इस अवसर पर स्वर्गीय शंकरलाल कुबरे एवं स्वर्गीय गणेश पाटिल के परिजनों को अंगदान के लिए सहमति देने के उनके साहसिक और संवेदनशील निर्णय के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान एम्स भोपाल के अधिकारियों और चिकित्सकों ने दोनों परिवारों के धैर्य, संवेदना और सामाजिक जिम्मेदारी की सराहना की। एम्स भोपाल प्रशासन ने कहा कि ऐसे प्रेरक उदाहरण आम नागरिकों को अंगदान के लिए आगे आने के लिए प्रेरित करते हैं और इससे स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलती है। अंगदान के माध्यम से एक व्यक्ति कई लोगों को जीवनदान दे सकता है, जिससे समाज में आशा और विश्वास का संचार होता है। कार्यक्रम का समापन दोनों परिवारों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए किया गया। साथ ही, अंगदान को एक राष्ट्रीय सेवा के रूप में अपनाने और मानवता के हित में आगे आने का संदेश दिया गया। हरि प्रसाद पाल / 27 जनवरी, 2026