भोपाल (ईएमएस)। बैंकिंग सेवाओं को अधिक सुलभ और उपयोगकर्ता के अनुकूल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, डाक विभाग, मध्यप्रदेश परिमंडल ने प्रदेश भर में अपने एटीएम बुनियादी ढांचे का नवीनीकरण किया है। विभिन्न डाकघरों में स्थापित ये 49 एटीएम साइट नागरिकों को उनके घरों के पास ही आवश्यक बैंकिंग सेवाओं तक पहुँचने में मदद कर रहे हैं। यह पहल विशेष रूप से ग्रामीण और वंचित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए लाभदायक है, जिससे डिजिटल परिवर्तन के माध्यम से वित्तीय समावेशन सुनिश्चित करने के सरकार के दृष्टिकोण को बल मिलता है। मध्यप्रदेश के 1018 प्रधान डाकघरों/उपडाकघरों में स्थित संख्या 22,53,211 (बाईस लाख त्रेपन हजार दो सौ ग्यारह) से अधिक बचत खातों के ग्राहक अपने प्रधान डाकघर/उपडाकघर के माध्यम से नि:शुल्क एटीएम कार्ड प्राप्त कर इन एटीएम के माध्यम से आसानी से नकदी निकाल सकते हैं, खाते की शेष राशि की जांच कर सकते हैं और अन्य बुनियादी बैंकिंग लेनदेन कर सकते हैं। एवं ऐसे ग्राहक जिनका किसी डाकघर/उपडाकघर मे बचत खाता नही है, वे अपना बचत खाता खुलवा कर 4 फीसदी ब्याज दर (अन्य सरकारी/ गैर सरकारी बैंकों की तुलना में सर्वाधिक) प्राप्त कर सकते हैं एवं नि:शुल्क एटीएम कार्ड की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। सभी नागरिकों को प्रदेश भर में मौजूद डाक विभाग की एटीएम सेवाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। आशीष पाराशर/ईएमएस/27/01/2026