27-Jan-2026
...


- शाहगढ़ में जनसुनवाई में संकल्प से समाधान अभियान के तहत आवेदन लिए, त्वरित निराकरण किया गया सागर ईएमएस। कलेक्टर श्री संदीप जी आर द्वारा आयोजित जनसुनवाई अब जिले के आम नागरिकों के लिए वरदान साबित हो रही है। आज शाहगढ़ में आयोजित जनसुनवाई में सौकड़ों आवेदनकर्ताओं, शिकायतकर्ताओं और योजनाओं के पात्र हितग्राहियों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया, जिससे लोगों में प्रशासन के प्रति विश्वास और बढ़ा है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री विवेक केवी, एसडीएम श्री नवीन सिंह ठाकुर सहित विभागीय अधिकारी, बड़ी संख्या में जनसमुदाय उपस्थित था।जनसुनवाई में पहुंचे ग्रामीणों, किसानों, महिलाओं और युवाओं ने विभिन्न विभागों से जुड़ी समस्याएं रखीं, जिनमें भूमि विवाद, राशन कार्ड, पेंशन, आवास योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, विद्युत कनेक्शन, सड़क निर्माण, जलापूर्ति और अन्य कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित आवेदन प्रमुख थे। कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. ने प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए। अधिकांश मामलों में तत्काल फैसला लिया गया, जबकि कुछ अन्य मामलों में समय-सीमा निर्धारित कर अग्रिम कार्यवाही के आदेश दिए गए। इस जनसुनवाई के दौरान संकल्प से समाधान अभियान के तहत भी कई आवेदनों का निराकरण किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, विधवा पेंशन, किसान सम्मान निधि आदि शामिल थे। - संकल्प से समाधान अभियान के तहत लिए आवेदन, दिए त्वरित निराकरण के निर्देश सरकार की योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाने के लिये प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश अनुसार संकल्प से समाधान अभियान प्रारम्भ किया गया है। इसी परिपेक्ष्य में कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने आज शाहगढ़ में आयोजित विकासखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में आमजन से संकल्प से समाधान अभियान के तहत 106 प्रकार की विभिन्न हितग्राहीमूलक शासकीय योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आमजन से आवेदन प्राप्त किए एवं मौके पर ही आवेदनों के निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। ज्ञातव्य हो कि शासन की विभिन्न जन योजनाओं/सेवाओं में हितग्राहियों को लाभ प्रदाय करने हेतु प्रदेश में संकल्प से समाधान अभियान चलाया जा रहा है। सुशासन व स्वराज हेतु प्रतिबद्ध विकसित मध्यप्रदेश के लक्ष्य अंतर्गत शासन के समस्त विभागों द्वारा संचालित योजनाओं और सेवाओं का पूरा लाभ ग्राम पंचायतों/नगरीय निकायों/तहसील एवं जिला स्तर पर उसके पात्र हितग्राहियों तक समय-सीमा में पहुंचाने के लिए संकल्प से समाधान अभियान चलाया जा रहा है। अभियान अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को भारत सरकार एवं राज्य शासन की हितग्राहीमूलक योजनाओं के लक्ष्य अनुरूप लाभ एवं शासन द्वारा प्रदाय की जा रही सेवाओं का लाभ प्रदान करने के लिए प्रभावी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु विशेष अभियान चलाया चलाकर आवेदन प्राप्त कर एवं अग्रिम कार्यवाही त्वरित रूप से की जा रही है। अभियान के अंतर्गत वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विवाह सहायता योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड (कमर्शियल बैंकों के माध्यम से), चालू खसरा खतौनी की प्रतिलिपियों का प्रदाय, चालू नक्शा की प्रतिलिपियों का प्रदाय, नक्शा शुद्धिकरण पखवाड़े के तहत कार्यवाही, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अविवादित नामांतरण करना, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, अविवादित बंटवारा करना सीमांकन प्रकरणों का निराकरण, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, लाडली लक्ष्मी योजना मछुआ क्रेडिट कार्ड योजना समेत 106 प्रकार की विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के आवेदन प्राप्त कर उनका निराकरण किया जा रहा है। निखिल सोधिया/ईएमएस/27/01/2026