क्षेत्रीय
28-Jan-2026
...


- लोगों को मिलेगा आकस्मिक चिकित्सा का लाभ ब्यावरा (ईएमएस) जिले के ब्यावरा सिविल अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर शुरू करने के लिए 28 लाख रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है। प्रदेश के राज्य मंत्री नारायण सिंह पंवार ने बताया कि अब आपातकालीन स्थिति में मरीजों को बेहतर इलाज के लिए बड़े शहरों की ओर नहीं दौड़ना पड़ेगा। ट्रॉमा सेंटर के लिए मंजूर की गई इस राशि का उपयोग आधुनिक चिकित्सा उपकरणों, फर्नीचर और आपातकालीन संसाधनों की खरीद के लिए किया जाएगा। अस्पताल को जल्द ही नए मॉनिटर, स्ट्रेचर, ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम और इमरजेंसी बेड जैसे मॉडर्न संसाधन मिलेंगे। इन सुविधाओं के होने से अस्पताल की आकस्मिक चिकित्सा सेवा (इमरजेंसी) पहले से कहीं ज्यादा मजबूत और असरदार हो जाएगी। - रेफर होने की मजबूरी होगी खत्म ब्यावरा क्षेत्र के लोग लंबे समय से ट्रॉमा सेंटर की मांग कर रहे थे। चूंकि ब्यावरा प्रमुख हाईवे पर स्थित है, इसलिए यहां अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। पहले गंभीर स्थिति में मरीजों को तुरंत प्राथमिक उपचार देकर बड़े शहरों में रेफर करना पड़ता था, जिससे रास्ते में ही कई बार मरीज की हालत बिगड़ जाती थी। अब स्थानीय स्तर पर तत्काल विशेषज्ञ उपचार मिलने से मरीजों की जान बचाने की संभावना बढ़ जाएगी। - मंत्री ने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री का जताया आभार इस उपलब्धि पर मंत्री नारायण सिंह पंवार ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि सरकार स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए पूरी तरह संकल्पित है। इस ट्रॉमा सेंटर का लाभ न केवल ब्यावरा शहर, बल्कि आसपास के हजारों ग्रामीण वासियों को भी मिलेगा, जिससे क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था में बड़ा सुधार होगा ल -निखिल कुमार (ब्यावरा )28/1/2026