कांकेर(ईएमएस)। जिले के ग्राम देमार के पास सुबह एर्टिगा कार और ट्रक की आमने–सामने हुई भीषण टक्कर में पखांजूर निवासी एक ग्रामीण की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी लोग रायपुर से पखांजूर लौट रहे थे। हादसे में एर्टिगा वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। यह दुर्घटना सुबह करीब 9:30 बजे धमतरी–भखारा होते हुए रायपुर जाने वाले मार्ग पर हुई। जानकारी के अनुसार, रायपुर की ओर से आ रही एर्टिगा कार को धमतरी की तरफ से आ रहे ट्रक ने ग्राम देमार के पास टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार सुखु हलदार (60 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में पवित्र हलदार (30), विपुल बाइन (30), बीना मंडल (40) और कृपा हलदार (25)—सभी निवासी पखांजूर—गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल धमतरी जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए बाहर रेफर किया गया। दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर चक्का जाम कर सड़क पर ब्रेकर निर्माण की मांग की। ग्रामीणों का कहना था कि टोल बचाने के लिए भारी वाहन इस मार्ग से गुजरते हैं, जिससे हादसों की आशंका बनी रहती है। प्रशासन द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया और मार्ग बहाल किया गया।