खेल
28-Jan-2026


जमैका (ईएमएस)। वेस्टइंडीज के आक्रामक सलामी बल्लेबाज एविन लुईस टी20 विश्कप के लिए टीम में जगह नहीं मिलने से निराश हैं और कहा जा रहा है कि वह खेल को अलविदा कहने पर विचार कर रहे हैं। लूईस ने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 मैच सीरीज खेली थी जिसमें वह असफल रहे थे। माना जा रहा है कि इसी कारण उन्हें विश्वकप के लिए टीम में जगह नहीं मिली है। अफगानिस्तान के खिलाफ वह दो मैचों में केवल 17 रन ही बना पाये थे। लुईस ने सोशल मीडिया में लिखा, मैं उन सभी का आभार व्यक्त अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने पिछले एक दशक में मेरा समर्थन किया है। मुझे लगता है कि अब मेरे संन्यास का समय करीब आ गया है। लुईस ने साल 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से ही अब तक 67 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 29.01 के औसत से कुल 1799 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो शतक और 13 अर्धशतक लगाये हैं। लुईस ने वेस्टइंडीज के लिए 70 एकदिवीसय मैचों में 2279 रन बनाये हैं। इस दौरान उनका औसत 36.75 का रहा है। उन्होंने एकदिवसीय प्रारुप में पांच शतक और 12 अर्धशतक लगाये हैं। टी20 विश्वकप कप में शाई होप वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी करेंगे। टीम में क्विंटन सैम्पसन और तेज गेंदबाज शमार जोसफ को शामिल किया गया। पूर्व कप्तान जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड और रोवमैन पॉवेल की अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की सीरीज से बाहर रहने के बाद टीम में वापसी हुई। ईएमएस 28जनवरी 2026