खेल
28-Jan-2026


हरारे (ईएमएस)। दक्षिण अफ्रीका सहित पांच टीमें जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेले जा रहे आईसीसी अंडर 19 विश्वकप क्रिकेट सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गयी हैं। सेमीफाइनल के लिए 12 टीमों में मुकाबला था। इसमें से दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड सहित 5 टीमें हार के साथ ही बाहर हो गयी हैं। भारत और पाकिस्तान की टीमें अभी सेमीफाइनल की दौड़ में बनी हुई हैं। इन दोनो का ही मुकाबला 1 फरवरी को होने वाला है। इससे पहले डबल सुपर 6 के लिए ग्रुप ए और डी से ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड ने क्वालीफाई किया था। वहीं, ग्रुप बी और सी से भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और मेजबान जिम्बाब्वे ने सुपर 6 में प्रवेश किया था। ग्रुप ए और डी से दक्षिण् अफ्रीका और आयरलैंड बाहर हुई हैं जबकि दूसरे ग्रुप सी से न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और मेजबान जिम्बाब्वे क बाहर हुई है। ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीमें ग्रुप ए और डी में भी बनी हुई हैं, जबकि ग्रुप बी और सी से भारत , पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम दौड़ में कायम हैं। इन्हीं में से कोई चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। इस समय ग्रुप ए-डी में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीम शीर्ष पर हैं, जबकि ग्रुप बी-सी से भारत और इंग्लैंड की टीम टॉप दो में हैं। ऐसे में अन्य मुकाबले रोमांचक होना तय है। इसमें इंग्लैंड की टीम ने अगर न्यूजीलैंड को हरा दिया तो फिर टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। इसके बाद भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच नॉकआउट मुकाबला होगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम ग्रुप ए-डी से सेमीफाइनल में पहुंचेगी। गिरजा/ईएमएस 28 जनवरी 2026