:: 16 टीमें दिखाएंगी दम, विजेता पर होगी इनामों की बारिश; मैन ऑफ द सीरीज को वॉशिंग मशीन :: इंदौर (ईएमएस)। शहर के पत्रकारों के बीच खेल और सौहार्द की 14 वर्षीय गौरवशाली परंपरा आज एक नए पड़ाव पर पहुँच रही है। बहुप्रतीक्षित क्रिकेट टूर्नामेंट मीडिया सीरीज सीजन-15 का आगाज आज 29 जनवरी से खंडवा रोड स्थित देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के तक्षशिला परिसर में होने जा रहा है। 1 फरवरी तक चलने वाले इस खेल उत्सव में इंदौर के प्रमुख मीडिया संस्थानों की 16 टीमें खिताबी जीत के लिए मैदान में उतरेंगी। आयोजक एवं इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक कर्दम ने बताया कि टूर्नामेंट का शुभारंभ गुरुवार सुबह 9 बजे होगा। पहले दिन चार कड़े मुकाबले खेले जाएंगे। उद्घाटन मैच डीबी डिजिटल और इंदौर प्रेस क्लब के बीच होगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला डिजियाना न्यूज व इंदौर समाचार, तीसरा मैच दस्तक समाचार व रीगल टीम-ए तथा चौथा मुकाबला प्रभात किरण व पीपुल्स समाचार के बीच खेला जाएगा। 30 जनवरी को मालवा जर्नलिस्ट व खुलासा फस्ट, एसजेएमसी व मातरम् इंडिया, आईपीसी लीगल व रीगल टीम-बी एवं क्राईम टीम (सिटी) व संझा लोकस्वामी के बीच होंगे। 31 जनवरी को क्वार्टर फाइनल होगा एवं 1 फरवरी को सेमी फाइनल व फाइनल खेला जाएगा। :: आकर्षक पुरस्कारों की बौछार :: टूर्नामेंट की विजेता टीम को 21,000 रू. और उपविजेता को 11,000 रू. की नकद राशि व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। व्यक्तिगत प्रदर्शन में मैन ऑफ द सीरीज को वॉशिंग मशीन भेंट की जाएगी। खेल के साथ रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए फोटो व वीडियो जर्नलिस्ट हेतु विशेष प्रतियोगिता रखी गई है, जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए 11,000 रू. तक के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। कर्दम ने सभी पत्रकार साथियों से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए मैदान पर पहुँचने की अपील की है। प्रकाश/28 जनवरी 2025