क्षेत्रीय
28-Jan-2026
...


मंच पर छा गये कलाकार, पुरस्कृत कर बढाया हौसला बस्ती (ईएमएस)। सक्षम कल्चर सेवा समिति द्वारा तीन दिवसीय अवधी भोजपुरी कार्यशाला में लोकगीतों की धूम रही। न्यू सोशल एण्ड साइन्स मॉडल पब्लिक स्कूल रघुनाथपुर के मंच पर कलाकार छा गए । कार्यशाला एवं लोकोत्सव का शुभारंभ संस्था प्रबंधक सक्षम श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्जलन से हुआ। मुख्य अतिथि बबिता यादव ने कहा अवधी भोजपुरी का क्षेत्र संचार माध्यमों की शक्ति से विश्व व्यापी हो गया था। एक समय था जब गिरमिटिया मजदूर बनकर भारत के लोग दुनिया के विभिन्न हिस्सों में पहुंचे और उन्होंने अपनी लोक संस्कृति का विस्तार किया। कहा कि अवधी और भोजपुरी का क्षेत्र अत्यंत विकसित है इसे नया आयाम दिए जाने की जरूरत है । संस्थान के प्रबंधक सक्षम श्रीवास्तव ने तीन दिवसीय कार्यशाला की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए कहा की कार्यालय में विमर्श के साथ ही अवधी भोजपुरी लोक गायको को सशक्त अवसर दिया जा रहा है जिसमें माटी में रचा बसा लोक स्वर कमजोर न होने पाए। प्रधानाचार्य लतीफ, नवल किशोर ने कहा कि लोक परम्परा के खोते जा रहे अस्तित्व वापस लाना है। कार्यशाला के बाद लोक गायक राम भवन यादव, अनीशा वर्मा, राम महीपत और काजल नेहा चौधरी और साथियों के साथ लोक गायन की ऐसी छटा बिखेरी की लोक मंत्रमुग्ध हो गए। तीन दिवसीय कार्यशाला के अवसर पर चैता, बिरहा, सोहर गीतों को सुनकर लोग मंत्रमुग्ध रहे। मनोज कुमार श्रीवास्तव, रेणु कुमारी, पुष्पा, रमेश, पप्पू चौधरी, विनय रागिनी, हृदयराम, सत्य प्रकाश, रागिनी यादव, सुमित्रा बेबी, मुन्नी, पुष्पा, रमेश, सुरेश, पवन, आदित्य, अनिल, कृष्ण कुमार लतीफ अंसारी, पवन कुमार, धर्नुधारी, राजन श्रीवास्तव, पप्पू, विनोद, रमेश, उमेश, सुरेश, प्रदीप, मुकेश, अंजू चौधरी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करने के साथ ही कलाकारों का उत्साहवर्धन किया गया।