कांकेर(ईएमएस)। सड़कों पर घूमने और बैठे रहने वाले आवारा मवेशियों से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने तथा आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पशुपालन विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मुख्य सड़कों और दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में विचरण करने वाले मवेशियों पर नियंत्रण के साथ-साथ सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं। पशुपालन विभाग के अनुसार, रात के समय या कम रोशनी में सड़क पर बैठे या चलते मवेशियों से टकराकर दोपहिया और चारपहिया वाहन चालक अक्सर हादसे का शिकार हो जाते हैं। इन्हीं घटनाओं को ध्यान में रखते हुए विभाग द्वारा मवेशियों के गले में रेडियम युक्त पट्टे पहनाए जा रहे हैं, जिससे वे रात के समय दूर से ही स्पष्ट दिखाई दे सकें। रेडियम पट्टों के माध्यम से वाहन चालक समय रहते सतर्क हो सकेंगे, जिससे दुर्घटनाओं में कमी आने की संभावना है। यह पहल मानव जीवन के साथ-साथ मवेशियों की सुरक्षा को भी ध्यान में रखकर की जा रही है। पशुपालन विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने मवेशियों को सड़कों पर खुला न छोड़ें और उनकी उचित देखभाल करें। वहीं वाहन चालकों से विशेषकर रात्रि के समय सावधानीपूर्वक वाहन चलाने का आग्रह किया गया है। इस अभियान में दुर्गूकोंदल पशु चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्सक डॉ. राहुल ठाकुर, डॉ. अल्का ठाकुर, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी सुंदर दास सहित विभागीय अमला सक्रिय रूप से शामिल रहा।