वैशाली, (ईएमएस)। वैशाली ज़िले के कथारा पुलिस स्टेशन इलाके के सेहान गांव में एक महिला सरकारी स्कूल टीचर का शव फंदे से लटका हुआ मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसके किराए के कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर के सदर अस्पताल भेजा गया। मृतक की पहचान प्रिया भारती (27) के रूप में हुई, जो ज़िले के जंदाहा पुलिस स्टेशन इलाके के रसूलपुर गांव के रहने वाले दीपक राज की पत्नी थी। प्रिया, जो एक स्थानीय सरकारी स्कूल में पढ़ाती थी, अपने पीछे तीन महीने की बेटी छोड़ गई है। वह छपरा के चेहरा कला ब्लॉक के खजेचंद हाई स्कूल में तैनात थी। उसके पति, जो रक्सौल में एक निजी बैंक में डिप्टी ब्रांच मैनेजर हैं, घटना से तीन दिन पहले घर लौटे थे। सुसाइड नोट में प्रिया ने लिखा कि वह अपनी बीमारी की वजह से यह कदम उठा रही है। उसने अपनी मौत के लिए किसी को ज़िम्मेदार नहीं ठहराया। उसने आगे लिखा कि उसका अंतिम संस्कार उसके पति नहीं, बल्कि उसकी बेटी हाजीपुर में करे। उसने आगे लिखा: “मेरा सेलफोन मेरे पति को सौंप दिया जाए। फोन में कुछ मैसेज, ऑडियो और वीडियो हैं, जिनका पासवर्ड मेरे पति को पता है। मैंने जिन्हें भी दुख पहुंचाया है, उन सभी से माफी मांगती हूं।” फ़िलहाल पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है, जिसमें बताई गई बीमारी भी शामिल है।