क्षेत्रीय
मुजफ्फरपुर, (ईएमएस)। मुजफ्फरपुर के सदर थाना इलाके में एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे एक शख्स और उसकी बेटी की सड़क हादसे में मौत हो गई। मरने वालों की पहचान मनियारी इलाके के श्रीकांत राय (48) और उनकी बेटी आस्था कुमारी (19) के रूप में हुई है। बताया गया है कि वे खरीदारी करके घर लौट रहे थे, तभी कच्ची-पक्की चौक के पास ट्रक ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी जिससे दोनों पिता-पुत्री सड़क पर गिर गए और ट्रक के पहियों के नीचे आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उधर ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग गया, जिसे पुलिस ने ज़ब्त कर लिया। फिलहल पुलिस आरोपी चालक का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।